Eksandeshlive Desk
चिरकुंडा (धनबाद) : ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरी के नदी धौड़ा स्थित ट्रांसफार्मर रूम में वहां के रहने वालों द्वारा अचानक ताला बंद कर देने से शनिवार को कुमारधुबी कोलियरी के आवासीय परिसर में जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गया। जब सुबह लोगों ने पंप चलाने वाले अपरेटर से पूछा तो पता चला कि नदी धौड़ा स्थित ट्रांसफार्मर रूम में किसी ने ताला बंद कर दिया है। उक्त नदी धौड़ा में ईसीएल कर्मी के साथ-साथ गैर कर्मी भी रहते है। उसी ट्रांसफार्मर से पूरे कोलियरी क्षेत्र के आवासीय परिसर में जलापूर्ति किया जाता है।
उक्त धौड़ा में विगत 15 दिनों से जलापूर्ति ठप है। वहां के लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। जिसके कारण वहां की महिलाओं ने कहा कि जब इस क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं होगी तो जलापूर्ति के समय हमलोगों का लाईन क्यों काटा जाता है। इसलिए वहां की महिलाओं ने ट्रांसफार्मर रूम में ताला बंद कर दी। उसके बाद कोलियरी प्रबंधन हरकत में आई। इस संबंध में कोलियरी अभियंता अंकुश यादव से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वहां की समस्या का निदान कर दिया गया है संभवत रविवार की सुबह से जलापूर्ति समान्य ढंग से प्रारंभ हो जाएगा।