पानी टंकी के निकट वेस्टेज मशीन लगाये जाने का लोगों ने किया विरोध

States

Eksandeshlive Desk
धनबाद : धनबाद नगर निगम के द्वारा कुसुण्डा माडा कैम्पस में वेस्टेज मशीन लगाने स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया। धनबाद नगर निगम द्वारा धनबाद के वेस्टेज बिल्डिंग मेटेरियल को इकट्ठा कर उसकी सफाई एवं पिसाई करके ईट बनाने हेतु प्लांट का निर्माण गोधर स्थित झमाडा कुसुण्डा अंचल के पीने के पानी की टंकी के पास एवं घनी आबादी के बीच प्लांट लगाने के लिए भारी मशीनों को लाया गया है। जिसकी जानकारी मिलने पर लोगों ने भारी संख्या में एकजुट होकर विरोध जताया। इस क्रम में लोगों के बुलाने पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने लोगों के बीच आकर उन्हें आश्वस्त किया कि जनता के हित में जो उचित होगा वही काम किया जायेगा। आपकी चिंता जायज है। आपकी चिंता को लेकर हम नगर आयुक्त एवं धनबाद उपायुक्त से बात करेंगे। श्री सिन्हा ने कहा इस समस्या के समाधान का प्रयास होगा।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा धनबाद जिला के महामंत्री राजेश गुप्ता, राम प्रसाद, बंटी विश्वकर्मा, जेएमएम नेता उमेश राम, श्याम प्रसाद, राजकुमार रजवार, अमरजीत रवानी, लाली देवी, प्रियंका सिंह, वरुण शर्मा, रणधीर कुमार,विजय चौहान आदि शामिल थे।