पंजाब : खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल ने 54 दिनों बाद लिया उपचार, जारी रहेगा अनशन

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

चंडीगढ़ : पंजाब के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 54 दिन का अनशन पूरा होने के बाद शनिवार रात 1 बजे उपचार लेना शुरू किया। डॉक्टरों ने उन्हें ग्लूकोज की ड्रिप लगाई। इस बीच डल्लेवाल का अनशन रविवार को 55वें दिन में प्रवेश कर गया। शनिवार को केंद्रीय अधिकारियों के शिष्टमंडल द्वारा खनौरी का दौरा किये जाने के बाद यहां देर रात तक बैठकों का दौर चलता रहा। किसानों की मांगों को लेकर 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी। शनिवार को कृषि और किसान कल्याण विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे। यहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर मीटिंग का न्योता दिया। इसके बाद डल्लेवाल मेडिकल सुविधा लेने को राजी हो गए। उन्हें ग्लूकोज लगाया गया।

किसानों की सहमति के बाद केंद्र सरकार ने देररात बैठक का पत्र भी जारी कर दिया। पत्र के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की मांगों को लेकर भारत सरकार और पंजाब सरकार के मंत्रियों की बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में होगी। हम आशा करते हैं कि डल्लेवाल जल्द अपना अनशन खत्म करेंगे और बैठक में शामिल होंगे। केंद्रीय अधिकारियों ने डल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। 121 किसानों ने कहा कि पहले डल्लेवाल कुछ खाएं, फिर हम खाएंगे। व्रत उनके साथ ही खत्म करेंगे। किसानों ने डल्लेवाल को मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए हामी भर दी है।

Spread the love