हम सभी परिणीति चोपड़ा को एक अभीनेत्री और प्रियंका चोपड़ा की बहन के तौर पर जानते हैं. परिणीति चोपड़ा को आपने कई हिंदी फिल्मों में काम करते हुए देखा होगा. आज हम फिल्मों से हटकर उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताएंगे.
परिणीति चोपड़ा को “परि” के नाम से भी लोग जानते हैं. परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टुबर, 1988 को हरियाणा के अंबाला में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम पवन चोपड़ा है और उनकी मां का नाम रीना चोपड़ा है. उनके दो भाई भी हैं, जिनका नाम शिवांग और सराज है. वहीं, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, मनारा और मीरा चोपड़ा उनकी कजिन्स हैं.
लंदन के मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से की पढ़ाई
परिणीति की शुरुआती पढ़ाई कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी अंबाला से हुई. उन्होंने 6 साल तक म्यूजीक भी सीखा और वे हारमुनीयम, तानपुरा जैसी इंस्ट्रुमेंट भी बजा सकती है. 17 साल की उम्र में परिणीति लंदन चली गईं जहां से उन्होंने मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की.
परिणीति अपना करियर इंवेस्टमेंट बैंकिग में बनाना चाहती थीं लेकिन मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद जब वे भारत लौंटी तो उन्होंने पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट के तौर पर यशराज फिल्मस के साथ काम शुरू किया.
इन फिल्मों में काम कर चुकी है परिणीति
परिणीति चोपड़ा के बॉलीवुड में अब तक 12 साल हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. परिणीति ने बॉलीवुड में ऐंट्री “लेडीज वर्सेज रिक्की बहल” मूवी से की थी, इसमें रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए थे. इस मूवी के बाद परिणीति ने ‘इश्कजादे’ ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’. केसरी, साइना जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं.
इन दिनों वो कुछ फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. परिणीति की पिछली रिलीज फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ थी जो असफल रही थी. हाल ही में इनकी 3 फ़िल्में ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है, ‘संदीप और पिंकी फरार’ और साइना नेहवाल की बायोपिक ‘साइना’ में भी परिणीति लीड रोल में नज़र आई है.
परिणीति चोपड़ा की उपलब्धियां और अवार्ड (Parineeti Chopra Awards and Achievements)
परिणीति कई अवार्ड से हो चुकी है सम्मानित
- 2012, फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी भेल’ – ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस’
- 2012, फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी भेल’ – ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’
- 2012, फिल्म ‘इश्कबाज़’ – ‘स्पेशल मेंशन’
- 2015, ‘स्टाइल आइकॉन ऑफ़ ईयर’
इनके साथ रहा परिणीति का अफेयर्स (Parineeti Chopra boyfriend)
परिणीति चोपड़ा की अभी शादी नहीं हुई है. परिणीति फिलहाल अपने नए अफवाह को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें हाल ही में राघव चड्ढा के साथ देखा गया था. लोग इससे अनुमान लगा रहें है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
वैसे तो परिणीति के कई अफवाह सामने आई है, परिणीति चोपड़ा के अगर बॉयफ्रेंड की बात करें तो उनके बॉयफ्रेंड बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देशाई थे. हालांकि दोनों के बारे में हमें उचित जानकारी प्राप्त नहीं है.
अभी तक की हिट फिल्में
परिणीति चोपड़ा को साल 2011 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में यश राज फिल्म “लेडीज वर्सेस रिकी बहल” से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा जैसे एक्टर्स ने काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी रही और लोगों ने परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग की खुब तारीफ भी की.
इसके बाद परिणीति चोपड़ा को साल 2012 में दूसरी फिल्म “इश्कजादे” में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में वह अर्जुन कपूर के साथ लीड रोल में थी. यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आई और इस फिल्म में भी परिणीति चोपड़ा ने शानदार अभिनय किया.
इसके बाद परिणीति चोपड़ा को साल 2013 में फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत, वाणी कपूर जैसे एक्ट्रेस के साथ काम किया, इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.
इसके बाद साल 2014 में परिणीति चोपड़ा को रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हंसी तो फंसी में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा-सिद्धार्थ मल्होत्रा,अदा शर्मा जैसे एक्ट्रेस के साथ काम कर रही थी. इस फिल्म में परिणीति एक पागल वैज्ञानिक की भूमिका निभाते नजर आईं थीं.
इसके बाद फिर से साल 2014 में दावत-ए-इश्क’ फिल्म में काम करने का मौका मिला. यह फिल्म एक दहेज पर आधारित कॉमेडी फिल्म थी.
इसके बाद परिणीति चोपड़ा को साल 2017 में मेरी प्यारी बिंदु फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का मौका मिला.
साल 2017 में ही परिणीति चोपड़ा को एक कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन में भी काम करने का मौका मिला. जिसमें अजय देवगन के साथ कई अन्य कलाकार शामिल थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 311 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
साल 2018 में परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ रोमांटिक फिल्म “नमस्ते लंदन” में काम किया. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही.
इसके बाद परिणीति चोपड़ा को साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म केसरी में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म को लोगों ने खुब प्यार दिखाया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही.
साल 2019 में परिणीति चोपड़ा को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में काम करने का मौका मिला, यह फिल्म एक एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म ‘साइना’ में भी नजर आ चुकी है.
इसके बाद परिणीति चोपड़ा का करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया और हाल में वो अपनी आने वाली फिल्म “केप्शुल गील” और चमकिला में व्यस्थ है.