पीएलएफआई के कमांडर कृष्ण यादव के घर इश्तहार चिपकाया

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: पिठौरिया थाना की पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कमांडर कृष्ण यादव के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित घर पर डुग-डुगी बजाकर विधिवत इश्तहार तामिला किया गया। ग्रामीण एसपी सुमीत कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार पिठौरिया थाना प्रभारी एवं केस के अनुसंधानकर्ता के द्वारा इश्तहार तामिला किया गया।