By Sunil Verma
रांची :झारखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में भारी भीड़ जुटी। लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान बीजेपी समर्थक सड़क के दोनों ओर पार्टी का झंडा लेकर खड़े नजर आये। घरों की छतों पर भी खड़े होकर लोगों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया। पीएम मोदी खुले वाहन में सवार होकर मेगा रोड शो के लिए निकले। उनके साथ रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत कई और बीजेपी नेता साथ थे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने पार्टी प्रत्याशी सीपी सिंह के समर्थन में रोड शो किया। पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो की शुरूआत रांची के ओटीसी ग्राउंड के पास से शुरू हुई और रातू रोड चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। हर तरफ भारत माता की जय और मोदी मोदी के नारे ही सुनाई दे रहे थे। सवा तीन किलोमीटर का रोड शो में पीएम का काफिला जैसे -जैसे ओटीसी मैंदान से पिस्का मोड और मेंट्रो गली से होते हुए रातू रोड की तरफ बढ़ा लोगों का उत्साह देखने ही बन रहा था। इस दौरान फूलों की वर्षा भी की गयी । अबकी बार भाजपा की सरकार की नारे भी लगे। रोड शो के दौरान पीम मोदी हाथ जोड़कर और सबका अभिवादन करते हुए नमस्कार करते हुए आगे बढ़ते रहे । इस दौरान मोदी ने अपने हाथ में कमल का निशान लिए हुए थे। और आम लोगों को कमल फूल दिखाते हुए मतदानकी अपील भी कर रहे थे। रांची में पीएम का यह चौथा रोड शो था। ज्ञात हो कि पहली बार 2019 में रोड शो किया था। दूसरी बार साल 2023 में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उसके बाद लोकसभा चुनाव में रांची में रोड शो हरमू रोड में किया गया और इस बार रातूृ रोड में रोड शो किया । रोड शो समाप्त होने उपरांत पीएम का काफिला रांची एयरपोर्ट की ओर बढ़ गया ।