पीएमपीके वेल्थ ने मनायी एचडीएफसी मल्टी एसेट फंड की 20वीं वर्षगांठ

Business

Eksandeshlive Desk

रांची : एचडीएफसी मल्टी एसेट फंड की 20वीं वर्षगांठ सोमवार को पीएमपीके वेल्थ के बरियातू कार्यालय में केक कटिंग कर धूम-धाम से मनायी गयी। इस अवसर पर पीएमपीके वेल्थ के निदेशक प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि इस योजना की 20 साल की सफल यात्रा निवेशकों के विश्वास और फंड की मजबूत रणनीति का प्रमाण है। निवेशकों के 4650 करोड़ के धन का प्रबंधन श्रीनिवासन राममूर्ति, अनिल बम्बोली, अरुण अग्रवाल और नंदिता मेनेज़ेस जैसे अनुभवी फंड मैनेजर्स कर रहे हैं। निदेशक देवेश जैन ने कहा कि जो निवेशक लम्बे समय से बैंक के फिक्स्ड डिपोसिट के माध्यम से अपने धन को संरक्षित कर रहे हैं वह इस योजना को चुन सकते हैं क्यूंकि यहां उन्हें कम जोखिम पर 2-4 प्रतिशत ज्यादा लाभ बनाने की संभावना रहती है।

पीएमपीके वेल्थ के प्रयासों की सराहना : एचडीएफसी म्युचुअल फंड रांची के मुख्य शाखा प्रबंधक किशलय सौरभ ने बताया कि निवेशकों के जोखिम को कम रखने के लिए इस योजना में इक्विटी के साथ गोल्ड और फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटी का मिश्रण किया गया है, जिससे वोलैटिलिटी कम रहती है और निवेशक लंबे समय तक इस योजना में टिके रह पाते हैं। पीएमपीके वेल्थ के शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार ने उपस्थित निवेशकों को बताया कि पिछले पांच वर्षों में इस योजना ने निवेशकों के पैसे को दुगना कर दिया है। निवेशक के प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस निवेशक ने 20 साल पहले 15000 रुपये प्रतिमाह का एसआईपी निवेश शुरू किया था, आज उसका धन बढ़कर लगभग एक करोड़ 21 लाख बन गया है। प्रीति राणा एवं आकांक्षा कुमारी ने बताया कि रांची के ज़्यादा से ज्यादा नागरिक म्यूच्यूअल फंड का लाभ ले सकें इसके लिए उनकी टीम प्रतिदिन निवेश शिक्षा कार्यकर्म का आयोजन करती है। जो भी दफ्तर या रेजिडेंशियल सोसाइटी निःशुल्क इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन अपने यहां करवाना चाहते हैं वह हमसे 9386736102 पर संपर्क करें। मुख्य शाखा प्रबंधक किशलय सौरभ ने पीएमपीके वेल्थ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस कंपनी ने रांची के 6000 से अधिक निवेशकों को 1300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धन्यवाद ज्ञापन स्वेता ने दिया।

Spread the love