पीएनबी और झारखंड सरकार के बीच गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Business

Eksandeshlive Desk

रांची : पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय रोची द्वारा सोमवार को झारखंड सरकार के साथ गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के अंतर्गत उन विद्यार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा झारखण्ड राज्य में स्थित स्कूलों/कॉलेजों से उत्तीर्ण की है तथा जो उच्चतर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा ₹15 लाख तक के शिक्षा ऋण पर 100 प्रतिशत गारंटी प्रदान की जाएगी।

इस समझौते के फलस्वरूप अब झारखंड राज्य के पात्र विद्यार्थियों को पंजाब नेशनल बैंक से 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण बिना किसी सिक्योरिटी के उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, अध्ययन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को ऋण पर मात्र 4 प्रतिशत साधारण ब्याज दर का लाभ मिलेगा। समझौते पर हस्ताक्षर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार के निदेशक सुधीर बारा एवं पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय रांची के मंडल प्रमुख अवधेश कुमार झा द्वारा किए गए। इस अवसर पर उप-निदेशक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग डॉ. अजय खलखो, पीएनबी के उप-मंडल प्रमुख राकेश कुमार श्रीवास्तव, नितिन कुमार बंका तथा मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह योजना झारखंड के विद्यार्थियों के लिए कम ब्याज दर पर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी और राज्य में शैक्षणिक विकास को नई गति देगी।

Spread the love