पीसीआर वैन को टेंपो मारी टक्‍कर, दो घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार:  जिला मुख्यालय के रेलवे स्‍टेशन रोड पर झूलन पेट्रोल पंप (आश्रम स्‍कूल ) पास में एक टेंपो ने पुलिस के पीसीआर वैन को पीछे से आ कर धक्‍का मार दिया। इस दुर्घटना में टेंपो में चालक एवं उस पर सवार दो महिला घायल हो गये हैं सभी घायलों का सदर अस्‍पताल में इलाज किया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर वैन ( जेएच-19 बी- 0718) रोज की तरह गश्‍ती के लिये निकली हुई थी। तभी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे एक टेंपो (जेएच-01-एफएच- 8962) ने पीसीआर को धक्‍का मार दिया। टेंपो लातेहार से सरयू के लिये निकल हुआ था पीसीआर वैन में धक्का मारने के बाद टेंपो बीच सड़क में पलट गया। घटना के बाद तुरंत पीसीआर में सवार पुलिस के जवानों ने टेंपो को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला और सदर अस्‍पताल में पहुंचाया। घायलों में  मनीता कुमारी  उम्र( 22) पहाड़पुरी निवासी लातेहार राजमणि देवी (32) करकट , लातेहार और चालक बसंत कुमार (40) महुआंडाबर , गारू निवासी घायल है।
इस दुर्घटना में पीसीआर वैन का अगला पहिया का टायर ब्‍लास्‍ट कर गया था । पीसीआर वैन के जवानों ने दुर्घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दे थी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर  टेंपो को जब्‍त कर के थाने में ले ग‌ई। 

Spread the love