पीवीयूएनएल के बैनर तले रामपुर में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Ek Sandesh Live Health

Deepak mishra

लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम रामपुर में बनहरदी कोयला खनन परियोजना (पीवीयूएनएल) के द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में ग्राम रामपुर के अलावा एटे, बारी, रामपूर, बनहरदी समेत आस-पास के अन्य गांवों के 287 ग्रामवासीयों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया साथ ही चिकित्सक के परामर्श के अनुसार निःशुल्क दवाओं की भी प्राप्ति किया है साथ ही मुफ्त में पैथोलॉजी जांच भी करवाया है।
इस कार्यक्रम में बनहरदी परियोजना की ओर से एम चंद्रशेगर, अपर महा प्रबंधक (खनन) आर बी सिंह, अपर महा प्रबंधक (सिविल, भू अर्जन, पुनर्वास, भालेंदु दुबे, उप महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) दिनेश कुमार, (वरिष्ठ प्रबंधक आर एंड आर) डॉ. चंदन सिंह, डॉ. मनीष देवदत्त एक्का ( चिकित्सा अधिकारी) अबीर लाल नाथ, शुभंकर मंडल कार्यपालक (आर एंड आर) उपस्थित थे।