Eksandeshlive Desk
चंदवा/लातेहार : बनहरदी कोल ब्लॉक के अंतर्गत खदान क्षेत्र में स्थित ग्राम एटे की 5.35 एकड़ भूमि का प्रथम भौतिक कब्जा शनिवार को सफलतापूर्वक पूरा किया गया तथा उक्त अधिग्रहित भूमि पर बनहरदी कोयला खनन परियोजना-पीवीयुएनएल का बोर्ड स्थापित कर इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को औपचारिक रूप से सम्पन्न किया गया। यह प्रक्रिया एनके मल्लिक, महाप्रबंधक बनहरदी सीएमपी के नेतृत्व में तथा अशोक कुमार सहगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीवीयुएनएल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर एम. चन्द्रशेगर (अपर महाप्रबंधक), असीम मिश्रा (अपर महाप्रबंधक), आर.बी. सिंह (अपर महाप्रबंधक), अमरेश चंद्र, राउल (उप महाप्रबंधक), तथा बनहरदी परियोजना के अन्य अधिकारीगण तथा भूमि स्वामी लाल रंजन नाथ शाहदेव, ग्रामवासियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बता दें कि बनहनरदी कोयला खनन परियोजना, पीवीयूएनएल (एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी, जेबीवीएनएल के संयुक्त उपक्रम) का एक कैप्टिव कोल ब्लॉक है, जो हाल ही में चालू हुए पतरातू संयंत्र को कोयला की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। पतरातु विद्युत प्लांट से उत्पन्न बिजली का 85% हिस्सा झारखण्ड राज्य को आवंटित है। सीबीए एक्ट के माध्यम से अर्जित भूमि का मुआवजा भुगतान के बाद कब्जा शुरू करना MOU target था, जिसे परियोजना द्वारा समय सीमा में हासिल कर लिया गया है। उम्मीद है कि आगे भी अर्जित भूमि का कब्जा प्राप्त करने के उपरांत खदान से कोयला उत्पादन शीघ्र ही प्रारंभ किया जा सकेगा।
