पीवीयूएनएल पतरातू में सहायक बाप्प उत्पादन यंत्र का शुभारंभ

States

Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा (रामगढ़) : पीवीयूएनएल पतरातू में सहायक बाप्प उत्पादन यंत्र का प्राथमिक परिचालन का शुभारंभ 30 मार्च को सुरक्षा एवं प्रचालन विधी का पालन करते हुए सफलता पूर्वक किया गया। इस अवसर पर सीईओ आरके सिंह बताया गया की इस यंत्र की क्षमता 75 टी/घंटा, प्रेशर 19 केजी/सेमी2 आर ताप 307 डिग्री सेंटीग्रेट है। इस यंत्र का उपयोग मुख्य बाप उत्पादन यंत्र के कार्य के परिचालन में किया जाता है। इस यंत्र का सुचारू रूप से प्रचलन पीवीयूएनएल को 800 एमडब्लू की इकाई को विद्युत ग्रीड में जोडने की तरफ ले जाने का सफल प्रयास है। इस मौके पर सीईओ आरके सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी।