शादी में नहीं मिली गर्म पूड़ियां तो लोगों ने कर दिया हंगामा

Ek Sandesh Live States

शादी –ब्याह के घर में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लोगों के बीच मनमुटाव होता रहता है. किसी न किसी मेहमान को  शादी की तैयारियों नें कुछ कमी नजर आ ही जाती है.इस तरह शादी में बवाल का एक मामला झारखंड के गिरिडीह से सामने आया है. बता दें गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक शादी वाले घर में कुछ युवकों ने जमकर बवाल किया कारण यह था कि उन्हें खाने के दौरान गर्म पूड़ियां नहीं परोसी गई.

क्या है मामला

बता दें कि बारात पतरोडीह में शंकर यादव के घर आयी थी। तभी रात के 2 बजे कुछ युवक खाना खाने पहुंचे और गर्म पूड़ी मांगने लगे। गर्म पूड़ी नहीं मिलने पर हंगामा करने लगे। धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ गया। इस दौरान दो गुटों में लड़के बंट गये और एक दूसरे पर खूब पत्थर  चलाए। जिसमें कुछ लोगों को चोट भी लगी। पूरे विवाद के दौरान दोनों गुटों में जमकर गाली-गलौज भी होता रहा। पूड़ी मांगने वाले लड़कों ने बाहरी लड़कों को भी बुला लिया और जमकर मारपीट की।

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची अब घटना वाले क्षेत्र में भारी संख्या में बल की तैनाती की गई है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि जानबूझकर शादी घर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. पुलिस ने मौके पर से एक युवक को भी हिरासत में लिया है.