पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : अपनी अद्भुत खूबसूरती और ग्रेस से हर मौके पर दर्शकों का दिल जीत लेने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस बार मौका था पेरिस फैशन वीक 2025 का, जहां ऐश्वर्या जैसे ही रैंप पर उतरीं, पूरा माहौल तालियों और उत्साह से गूंज उठा। लॉरियल पेरिस की एंबेसडर के रूप में इस इवेंट में शिरकत करने पहुंची ऐश्वर्या ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया एक शानदार परिधान पहना था। पारंपरिक स्पर्श और आधुनिक अंदाज़ का संगम लिए यह परिधान अभिनेत्री की शख्सियत और स्टाइल को और भी निखार रहा था। ऐश्वर्या के आत्मविश्वास भरे कदम, मोहक मुस्कान और ग्रेसफुल अंदाज़ ने रैंप पर ऐसा जादू बिखेरा कि हर किसी की नजरें बस उन्हीं पर टिक गईं।

ऐश्वर्या की तस्वीरें और वीडियो वायरल : सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। फैन्स से लेकर फैशन प्रेमी तक हर कोई उनके इस लुक की तारीफ कर रहा है। प्रशंसकों ने उन्हें ‘एजलेस ब्यूटी’ और ‘क्वीन ऑफ एलेगेंस’ बताते हुए जमकर प्यार लुटाया है। रैंप पर चलते हुए ऐश्वर्या ने हमेशा की तरह हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया, जो उनके विनम्र और भारतीय संस्कारों से जुड़े व्यक्तित्व को दर्शाता है। उनके इस गेस्चर ने दर्शकों का दिल और भी जीत लिया। गौरतलब है कि ऐश्वर्या को इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में देखा गया था, जहां उनका देसी लुक इंटरनेट पर छा गया था। अब पेरिस फैशन वीक में उनका यह वेस्टर्न लेकिन रॉयल अंदाज़ एक बार फिर यह साबित करता है कि फैशन और एलेगेंस के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। ऐश्वर्या राय बच्चन सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक ऐसा नाम हैं जो हर बार अपनी मौजूदगी से ग्लैमर, स्टाइल और एटिट्यूड का अनोखा संगम पेश करती हैं।

Spread the love