पेट्रोलिंग सख्त होने के साथ ही चोरी की घटनाओं में आई है कमी

Crime Ek Sandesh Live

बोकारो: बोकारो ज़िले में पेट्रोलिंग सख्त होने के साथ ही चोरी की घटनाओं में कमी आई है। एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी के दिशा-निर्देश में काम करते हुए पुलिस ने चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और चुराई गई एटीएम मशीन भी बरामद कर ली। पकड़े गए दोनों आरोपी धनबाद के रहने वाले हैं, जबकि उनका एक साथी अभी फरार है। उल्लेखनीय है कि हज़ारीबाग़, रामगढ़, बोकारो समेत राज्य के कई जिलों में चोरों द्वारा बैंक एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाने के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बोकारो में हुई दो एटीएम चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जबकि अन्य जिलों के मामलों की जांच जारी है।गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे वारदात से पहले एटीएम मशीन की रेकी करते थे और घटना के बाद एटीएम को सुनसान स्थान पर ले जाकर तोड़कर रकम निकालते थे। एसपी ने बताया कि यह गैंग बिना गैस कटर का उपयोग किए, विशेष टूल्स की मदद से एटीएम मशीन खोलने में माहिर है। इनके द्वारा चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी और मोबाइल भी चोरी के थे। पकड़े गए आरोपियों में से एक, मनोहर कुमार, समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके दो भाइयों में से एक फैशन डिज़ाइनर और दूसरा ठेकेदार है। हालांकि, कर्ज में डूबने के कारण उसने चोरी का रास्ता अपनाया। 22 नवंबर 2024 को चन्दनकियारी थाना में वादी सन्नी कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि HDFC बैंक के एटीएम को अज्ञात चोर ₹29,56,000 की रकम समेत उखाड़कर ले गए।