पहला शहीद एतवा उरांव क्रिकेट टूर्नामेंट छह से, प्रतियोगिता में शामिल होंगी 16 टीमें

Sports

Eksandeshlive Desk

रांची : जिले के मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में पांच दिवसीय शहीद एतवा उरांव क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष नेसार खान, उपाध्यक्ष मो. साकिब और वसीम ने संयुक्त रूप से बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन छह फरवरी, 2025 और समापन 10 फरवरी 2025 को होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, अंजुमन इस्लामिया रातू प्रखंड के सचिव मुख्तार अंसारी और मांडर थाना प्रभारी राहुल संयुक्त रूप से करेंगे।

मो. साकिब ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता को 50 हजार रुपये नकद व बड़ी ट्रॉफी, उपविजेता को 30 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही तृतीय और चतुर्थ स्थान पाने वाली टीम को क्रमशः 5500 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी व 5000 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैच ऑफ द सिरीज होने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मो. साकिब ने बताया कि शहीद एतवा उरांव के नाम से पिछले 25 साल से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का यह पहला आयोजन है।

Spread the love