पहलगाम में हुई हिंसा नरसंहार के समान, केंद्र सरकार कड़ी कार्रवाई करे: विनोद कुशवाहा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई हिंसक घटना को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव विनोद कुशवाहा ने आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को नरसंहार करार देते हुए केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विनोद कुशवाहा ने अपने बयान में कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुआ यह हमला सिर्फ एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ किया गया एक जघन्य अपराध है।

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि वहां पर खुफिया तंत्र और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। श्री कुशवाहा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है तथा ऐसे समय में राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों और नागरिकों को एक स्वर में आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए और शांति व एकता का संदेश देना चाहिए।