पिकअप ने पीसीआर को मारी ठोकर, चालक एवं एक महिला सिपाही गंभीर

360° Crime

MUSTFA

मेसरा(रांची): जिले के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के रांची-हजारीबाग सड़क पर,नेवरी रिंग रोड गोलंबर चौक के पास लापरवाह पिकअप चालक ने पुलिस के पीसीआर (7) में फिल्मी स्टॉईल में उड़कर ठोकर मार दिया। जिससे गाड़ी में सवार एक महिला सिपाही बेर्नादत टोप्पो तो सकुशल और सुरक्षित रही। लेकिन गाड़ी से बाहर में खड़े चालक नवल साव एवं एक महिला सिपाही बबीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेसरा पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुलिसकर्मियो को पहले मेदांता अस्पताल इरबा पहुंचाया। वहीं बोलेरो पिकअप और क्षतिग्रस्त पीसीआर वैन को किरान गाड़ी के सहारे थाने ले गई।बताया जाता है कि घटना के बाद पिकअप के चालक व उपचालक फरार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर(7), चालक नवल साव अपने साथ दो गृहरक्षक महिला सिपाही बबीता कुमारी और बेर्नादत टोप्पो को लेकर गश्ती पर निकला था। इसी बीच नेवरी गोलंबर चौक पर,रेंडो की दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कटहल लदे एक पिकअप ने डिवाइडर से टकराते हुए एकदम फिल्मी स्टाइल में उड़ते हुए पीसीआर गाड़ी में अपर से आकर ठोकर मार दिया। जिससे गाड़ी में पीछे बैठे होने के कारण होम गार्ड सिपाही बेर्नादत टोप्पो सुरक्षित रही,लेकिन गाड़ी से बाहर खड़े चालक नवल साव और होम गार्ड सिपाही बबीता कुमारी के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि पुलिस की पीसीआर गाड़ी का पुरा नक्शा ही बदल गया है, मतलब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मेदांता में प्रारंभिक इलाज के बाद घायल दोनों सिपाहियो को बुटी मोड़ के पीएचडी चौक स्थित महाबीर मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा व सिटी एसपी राजकुमार मेहता एवं सदर डीएसपी संजीव बेसरा मेडिका पहुंचे,और दोनों पुलिसकर्मियों का बेहतर से बेहतर इलाज कराये जाने की बात कही। वहीं होमगार्ड डीजी अनिल पाल्टा ने निर्देश दिया है की घायल पुलिस कर्मियों का बेहतर इलाज करवाया जाए। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि थाना की पीसीआर(7) गाड़ी को एक सफेद रंग बोलरो पिकअप (UP71AT2793) ने फिल्मी स्टाइल में आकर ठोकर मारा है। जिसमें दो सिपाही घायल हुए हैं, जिन्हें महाबीर मेडिका में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के हालात अब लगभग ठीक हैं, खतरे जैसी कोई बात अब नहीं है। लापरवाह पिकअप ड्राइवर के कारण यह हादसा हुआ है, वैसे पिकअप को जप्त कर लिया गया है। बहूत जल्द ही ड्राइवर भी हिरासत में होगा,पुलिस की ओर से तलाश जारी है।

Spread the love