AMIT RANJAN
सिमडेगा: एसडीपीओ कार्यालय के समीप रविवार को स्कूटी व पिकअप की हुई भिड़ंत स्कूटी सवार को लगी गंभीर चोट प्राप्त जानकारी के अनुसार सलडेगा स्कूल टोली सरना मंदिर रोड निवासी ओलिवर टोपनो पिता स्वगीय सरवन टोपनो अपने से काम से घर लौट रहा था । जैसे ही व एसडीपीओ कार्यालय के पास पहुंचा …तभी एक पिक्कप वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ओलिवर टोपनो सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थाई लोगों घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, ओलिवर के दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है, साथ ही शरीर के अन्य हिस्से चोटें लगी हैं।
