Eksandeshlive Desk
खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र के कार्रा-खूंटी रोड पर चेरवादाग गांव के पास गत नौ जुलाई को पिकअप वाहन को रोककर लगभग तीन लाख लूट के मामले का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटे गये 37,500 रुपये नकद और एक लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में मांगू लोहरा(24), बिरसा लोहरा (22), राऊत लोहरा (30) और भैरव लोहरा (19) शामिल हैं। एसपी मनीष कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि लूट के मामले को लेकर 10 जुलाई को कर्रा थाने में मामला दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले को खुलासा और इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एसआईटी टीम ने पिकअप वाहन के चालक मांगू लोहरा को थाना लाकर उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मांगू लोहरा ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस मामले में अन्य लोग शामिल है, जिनमें पुलिस ने रविवार को चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया पकड़े गये। मांगू की निशानदेही पर लूटे गए 37500 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया गया। एसआईटी में एसडीपीओ के अलावा तोरपा अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर फ्रांसिस जेवियर बाड़़ा, कर्रा के थाना प्रभारी मनीष कुमार, कर्रा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, दीपक कांत कुमार, निशा कुमारी, कुलदीप रोशन बारी सीसीटीएनएस ऑपरेटर मुकेश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।