सिल्ली : रांची पुरुलिया मार्ग पर सिल्ली मिजरा के समीप शुक्रवार को पिकअप वेन एवं ऑटो की सीधी टक्कर से ओटो सवार एवं चालक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वेन सिल्ली से रांची की ओर जा रही थी। वहीं विपरीत दिशा से लोटा पंचायत के धतकिडिह से सवारी लेकर ओटो सिल्ली की ओर आ रही थी। इसी क्रम में मिजरा के समीप दुर्घटना घटी। ऑटो में सवार 10 साल की बच्ची एवं महिला समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सिल्ली थाना गस्ती दल की मदद से घायलों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मामुली रूप से घायलों को इलाज कर घर भेज दिया एवं गंभीर रूप घायल ओटो चालक बिपेन महतो उर्फ बिनोद एवं 10 वर्षीय खुशी कुमारी को रिम्स रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने दोनों गंभीर रूप से घायलों को सिंगपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। सिल्ली पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लेकर आया है।
