Amit Ranjan
कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवनदी मोड़ में पिकअप वैन में लदे 4 पशु को पुलिस ने किया जप्त। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमव्वर रात 2:30 बजे रात्रि कोलिबीरा पुलिस ने गस्ती के दौरान एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा, तभी गस्ती की दूसरी टीम को सूचना दी गई। गस्ती की दूसरी टीम ने भी बरवाडीह मोड देवी गुड़ी चौक के समीप रुकने के लिए का इशारा किया तो पिकअप वाहन चालक ने गति को तेज करते हुए वहां से भागने लगा तभी तीसरी गश्ती टीम को सूचना दी गई और तीनो गस्तियो की टीम के द्वारा देव नदी मोड़ के समीप उक्त वाहन को पकड़ा जिसमें 2 भैंस और 2 भैंसा लदे थे। जब्त करते हुए पुलिस थाने लेकर आई और वाहन के चालक भरोसा यादव को गिरफ्तार करते हुए कांड पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।