Eksandesh Desk
बडकागांव : पिपराडीह गांव निवासी (27 वर्ष ) दिनेश प्रजापति जो 6 जुलाई से लापता था, उसकी लाश विश्रामपुर शनिवार बाजार के बगल में कुम्हरडीहा गांव के श्मशान घाट मंगरदहा के एक कुएं से बरामद की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान पिपराडीह गांव के गुस्साए ग्रामीणों ने आवेदन में नाम आरोपी सुभाष प्रजापति के कुमहरडीहा गांव जाकर सुभाष के पिता 65 वर्षीय महेश प्रजापति को बेरहमी से पीट पीट कर मार डाला। तत्पश्चात इस दौरान ग्रामीणों ने सुभाष के मकान एवं मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया । पुलिस ने दोनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए थाना लाई।
बताते चलें कि पिपराडीह गांव निवासी 27 वर्षीय दिनेश प्रजापति की गुमशुदगी को लेकर पत्नी संगीता देवी के द्वारा बड़कागांव थाने में 7 जून को आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इसी दरमियान ग्रामीणों ने कुमहरडीहा गांव निवासी सुभाष प्रजापति को पकड़ कर 7 जून को पुलिस के हवाले कर कार्रवाई की मांग की थी। सुभाष ने अपनी तबीयत खराब होने का पुलिस जानकारी दी। तत्पश्चात पुलिस ने उसे इलाज कराने के लिए छोड़ दिया। जिसके कारण ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति नाराजगी व्यक्त की एवं गुस्सा जाहिर किया। गुस्साए ग्रामीणों ने 8 जून को 5:30 बजे शाम को डेढ़ घंटे तक थाने का घेरेे रखा और पुलिस से सुभाष प्रजापति को त्वरित गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की थी। मृतक दिनेश के पत्नी ने 8 जुलाई कोई इसी दरमियान दूसरा आवेदन भी पुलिस को दिया जिसमें पैसे की लेनदेन मामले को लेकर सुभाष प्रजापति के ऊपर पति दिनेश की अपहरण कर लेने की आशंका जताई थी। दो-दो लोगों की हत्या मामले को लेकर बड़कागांव पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुट गई है।