पिपरवार के युवक को झारखंड कराटे एसोसिएशन ने किया सम्मानित

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandeshlive Desk

पिपरवार: पिपरवार क्षेत्र के बहेरा गांव के रहने वाले युवक मो वारिश को जमशेदपुर एसएसपी कौशल कुमार ने प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र सौंप कर सम्मानित किया। यह सम्मान उसे कराटे का कोच बनने पर दिया गया। झारखंड कराटे एसोसिएशन के द्वारा जमशेदपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर ने एसोसिएशन के द्वारा मो वारिश को कराटे कोच की उपाधि दिए जाने पर सम्मानित किया और प्रोत्साहन देते हुए अपने जीवन में आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मो वारिश पिपरवार क्षेत्र में कार्यरत सीसीएल कर्मचारी सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पिपरवार क्षेत्रीय अध्यक्ष मो कासिम उर्फ मुन्ना का पुत्र है। मो वारिश को मिले सम्मान को लेकर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के लोगों ने उसे हार्दिक बधाई दी है। बधाई देने वालों में विघापति सिंह, नकुल प्रसाद, अनुप सिकदर, सुमन मिश्रा, बिजय बाउरी, रमेश सिन्हा, मिथिलेश शर्मा समेत अन्य के नाम शामिल हैं।