पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में सिक्ख समुदाय के द्वारा सिक्खों के दसवें गुरु 554वां गुरु नानक जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अखंड पाठ की समाप्ति के साथ ही निर्मल सिंह की अगुवाई में रांची से आए रागी जत्था ने गुरुवाणी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गुरुवाणी कार्यक्रम सम्पन्न होने के साथ ही बचरा गुरुद्वारा में उपस्थित सभी सिक्ख समुदाय के द्वारा अरदास किया है। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा बाबा साहब के दरबार को आकर्षक तरीके से सजाया गया। गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाबा साहब के दरबार में सभी लोगों ने माथा टेका। गुरुवाणी कार्यक्रम संपन्न होने पर बचरा गुरुद्वारा परिसर में सजे दीवान पर पुष्प वर्षा की गई। गुरुनानक जयंती के मौके पर जो बोले सोनिहाल शतश्रियाकाल, वाहे गुरु की खालसा-वाहे गुरु की फतह के नारे से पूरा पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र गुंज उठा। गुरुनानक जयंती के मौके पर उपस्थित सभी लोगों के बीच ग्रंथी कुलदीप सिंह के द्वारा घी से बना हलवा प्रसाद का वितरण किया गया। गुरुनानक जयंती के मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, महिला कांग्रेस की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह, पिपरवार जीएम ऑपरेशन निरंजन सेनापति, अशोका परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार, किशन अवस्थी, एके पाठक, रुपिंदर सिंह, मोहनलाल सिंह, अजय कुमार सिंह, बिनोद सिंह विधायक, कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सचिव पिंकी सिंह, बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी, रवीन्द्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र साव समेत अन्य अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, यूनियन प्रतिनिधि समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरदार बक्शी सिंह, सेवा सिंह, अध्यक्ष निर्मल सिंह, सचिव सुखदेव सिंह, कलवंत सिंह, संटी सिंह, अमनदीप सिंह, प्रताप सिंह, ग्रंथि कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, अनुप खन्ना, हरजीत सिंह, इंदर सिंह, गुरजीत सिंह, प्रताप सिंह, हरप्रीत सिंह, राजेंद्र सिंह, बललु सरदार, सरबजीत कौर, पृथ्वीपाल सिंह, हरजिंदर कौर, मीता कौर, एकबाल सिंह, कलवंत कौर, अमरजीत कौर, गुरमीत कौर, सरबजीत कौर, कमलजीत कौर, राजी कौर, रजनी कौर, चरणजीत कौर, सरनजीत कौर, जसविंदर कौर, गुरमीत कौर, बलविंदर कौर समेत सिक्ख समुदाय के सभी लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।