Eksandeshlive Desk
पिपरवार: पिपरवार क्षेत्र में एटक का 104वां स्थापना दिवस मनाया गया। एटक के 104 वां स्थापना दिवस पर अशोक परियोजना के वीटीसी सभागार में धनेश्वर गंझू की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एटक के 31 अक्टूबर 1920 से लेकर 31 अक्टूबर 2023 के इतिहास पर चर्चा के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्य वक्ता के तौर पर यूसीडब्ल्यू अशोक परियोजना के सचिव सह सीसीएल वेलफेयर बोर्ड मेंबर अरविंद शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
हम मजदूरों को सरकार के मजदूर विरोधी रवैया के खिलाफ गोलबंद होना जरूरी है, ताकि हम अपने हक को हासिल कर सके और सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें। इस मौके पर मिठाइयों का वितरण भी किया गया। सभा में मुख्य रूप से धनेश्वर गंझू, सोमर गंझू, मो रहमतुल्लाह, मनोज राम, दिलीप महतो, लालराम, एजाज, असलम, सीटू, राजेश, साहिब राम सतनामी, दिनेश कुमार, रामनाथ महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।