पिरामल फाउंडेशन के अभियान से बच्चों में आई पुस्तक पढ़ने की ललक

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के गोमे उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पिरामल फाउंडेशन द्वारा सोमवार को रीड-ए-लॉन्ग पठन अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करना, बच्चों में ज्ञानार्जन की भावना जागृत करना एवं संवाद क्षमता के साथ आत्मविश्वास को मजबूत करना है।
कार्यक्रम के दौरान लगभग एक घंटी विद्यार्थियों को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया। पिरामल फाउंडेशन से आए विनीत कुमार एवं सम्राट कुमार ने बताया कि ऐसे अभियान बच्चों में सकारात्मक सोच,अध्ययन की आदत और भाषा कौशल को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ने की आदत से विद्यार्थी न केवल परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे बल्कि भविष्य में समाज के सजग और जागरूक नागरिक भी बनेंगे। पिरामल फाउंडेशन प्रशिक्षकों ने यह संदेश दिया कि किताबें ज्ञान का सबसे बड़ा खजाना हैं और बच्चों को इनसे जुड़ने के अधिक अवसर दिए जाने चाहिए।विद्यालय की विधि व्यवस्था पठन-पाठन, छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान भोजन एवं शिक्षकों छात्रों के बीच पठन पाठन की तरीके को देखकर प्रसन्नता जाहिर किया। जबकि विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति और इस अनुपात में वर्ग कक्ष भवन की कमी को देखकर उन्होंने विद्यालय परिसर में अतिरिक्त भवन निर्माण कराए जाने के बातों पर बल दिया।

Spread the love