पिता के पुण्यतिथि पर पुत्र ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कराया भोजन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

धनबाद: समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन की तरह आज भी जरूरतमंदों को भोजन कराया गया । इस सप्ताह जब लोगों ने वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं तो समाज सेवी संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन के सदस्यों ने पूरे सप्ताह जरूरतमंदों को अच्छे पकवान बनाकर भोजन वितरण करके मनाया सेवा सप्ताह। इसी के तहत आज भी शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) कुल 267 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया आज का खाना में पूरी सब्जी और मिठाई शामिल था। आज दो पुण्यतिथि के भोजन दानदाताओं से प्राप्त हुईं। स्वर्गीय नीरेंद्र नाथ खवास के आठवी पुण्यतिथि पर उनके पोता सुदीप खवास द्वारा ओर दूसरा स्वर्गीय नव कुमार तिवारी जी के 13 बी पुण्यतिथि मे उनके पुत्र उज्जल तिवारी द्वारा प्राप्त भोजन जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया।
आज का कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह वरीय उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी कोषाध्यक्ष अमित कुमार फाउंडर मेंबर विभूति प्रसाद सिंह,फाउंडर मेंबर सह मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास और मुन्ना खान के अलावे दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।