पिता ने बेटी की हत्या की, गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live States

 Eksandesh Desk

गिरिडीह: देवरी थाना इलाके के महेशियादीघी गांव में शनिवार की सुबह एक महिला का शव उसके मायके के बाहर में पड़ा देख गांव में कोहराम मच गया।लेकिन कुछ देर में स्पष्ट हो गया कि मृतिका 40 वर्षीय मंजू देवी थी, और पिछले कई महीनों से पति से अलग हो कर मायके महेशियडीघी में रह रही थी। जबकि मृतिका के पिता प्रभुनाथ सिंह ने कई बार बेटी को अपने सासुराल जाने को कह चुका था। जानकारी के अनुसार मृतिका तीन बेटी की मां थी, और मृतका मंजू देवी का ससुराल उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में था, और मंजू अपने पति घनश्याम सिंह से पिछले कई महीनों से अलग हो कर रह रही थी।

जानाकारी के अनुसार बेटी के द्वारा ससुराल जाने से इनकार किए जाने पर ही उसकी हत्या शुक्रवार की देर रात उसके पिता प्रभुनाथ सिंह ने तेज धारदार हथियार से कर दिया था। इतना ही नहीं दूसरे दिन शनिवार की सुबह जब देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार पहुंचे, तो आरोपी पिता ने अपराध भी कबूला कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या कटार से किया है। इस दौरान देवरी थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। और हथियार भी बरामद कर लिया है।

Spread the love