Eksandeshlive Desk
बड़कागांव: एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोयला खनन परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) नवीन जैन ने परियोजना का उद्घाटन किया। उनके साथ पकरी बरवाडीह एवं नॉर्थ वेस्ट परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना से की गई। इसके पश्चात नारियल फोड़कर और पहले ओवरबर्डन ट्रक को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक संचालन का शुभारंभ किया l पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट परियोजना में कुल 138.96 मिलियन टन का खनन योग्य कोयला भंडार मौजूद है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन निर्धारित की गई है। यह परियोजना 52 वर्षों की संचालन अवधि के साथ एनटीपीसी की दीर्घकालिक ईंधन सुरक्षा एवं ऊर्जा स्थिरता के लक्ष्यों को मजबूती प्रदान करेगी। गया। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी की अन्य कोयला खनन परियोजनाओं — चट्टी बरियातू, केरेडारी एवं बादम परियोजना — के परियोजना प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।