Eksandeshlive Desk
पलामू : जिले के तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरहसी में बंध्याकरण के बाद महिलाओं को दी गयी गलत दवा की जांच शुरू कर दी गयी है। सोमवार को जिले के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार जांच के लिए पीएचसी पहुंचे। उन्होंने डाक्टर के साथ साथ स्वास्थ्यकर्मियों से बात की। सीएस ने कहा कि जिस एजेंसी के जरिये बंध्याकरण के बाद दवा दी गयी है, उससे बात की जायेगी। दवा का वाउचर मिलान किया जायेगा और देखा जायेगा कि एक्सपायरी कब हुई थी। एक्सपाइरी दवा क्यों दी गई। इंजेक्शन की बॉटल पर एक्सपायरी समेत अन्य जानकारी मिटाने के मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी। अवैध पैसे लेने के साक्ष्य मिलने पर एनजीओ का अनुबंध समाप्त किया जायेगा।
23 जनवरी को हुआ था ऑपरेशन, प्रत्येक मरीज से की गई थी अवैध वसूली
उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 से अधिक महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया था। प्रत्येक मरीज से 250 रुपये की अवैध वसूली की गयी थी। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया। बंध्याकरण और नसबंदी का जिम्मा रशियन हेल्थ केयर को मिला है। प्रत्येक गुरुवार को शिविर लगाकर महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है। संस्था के द्वारा गलत दवा देने के साथ साथ अवैध वसूली की बात सामने आयी है। बंध्याकरण तक ही मामला सीमित नहीं है। इससे पहले पीएचसी में लगे स्वास्थ्य मेले में मरीजों को एक्सपायरी दवा दी गयी थी। उस समय भी मामला सामने आने पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी। लगातार ऐसी स्थिति बनने के बाद भी पीएचसी की व्यवस्था में सुधार के बजाये और गड़बड़ी हो रही है और इसे देखने वाला कोई नजर नहीं आता।