पलामू के माइनिंग बहुल एरिया में ड्रोन से होगी निगरानी, उपलब्ध कराया जाएगा ड्रोन

States

Eksandeshlive Desk

मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की गयी जिसमें टास्क फोर्स के कुछ सदस्य एनआईसी के सभागार से जुड़े वहीं उपायुक्त श्री रंजन आॅनलाइन माध्यम से जुड़े। बैठकमें अवैध माइनिंग को शून्य करने की दिशा में उपायुक्त ने बड़ा निर्णय लेते हुए तीनों एसडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत खनन बहुल एरिया में ड्रोन से निगरानी करने को लेकर निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिला से सभी को ड्रोन ससमय उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वैध माइनिंग भी तय एरिया में ही की जाये। बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को सभी अनुमंडल पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी सीओ व थाना प्रभारी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनिज परिवहन में लिप्त वाहन एवं उनके मालिकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाये। साथ ही थाना प्रभारी को अवैध खनन और भंडारण के मामलों में प्राथमिक दर्ज करने की बात कही। मौके पर खनन टास्क फोर्स से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।