Eksandeshlive Desk
पलामू : पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल गांव के 28 वर्षीय युवक संदीप कुमार सिंह की हत्या कर्नाटक के बेंगलुरु में कर दी गई। हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगा है। तीनों दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। शव का अंतिम संस्कार रविवार को गांव लाकर किया गया। मालूम हो कि कंस्ट्रक्शन कंपनी में संदीप, राजा रेड्डी, अनिरुद्ध और मनोज साथ में काम करते थे। 25 दिसंबर की रात सभी शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान तीनों दोस्तों का संदीप से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मनोज ने राजा रेड्डी और अनिरुद्ध के साथ मिलकर संदीप को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायलावस्था में तीनों संदीप को बाइक पर बैठाकर रास्ते में इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी संदीप तीनों दोस्तों को धमकी दी कि तुमलोगों को छोड़ेंगे नहीं। उसके बाद गुस्से में आकर तीनों दोस्तों ने संदीप की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया।
हत्या के बाद आरोपियों ने पुलिस को फोन किया और भागने की कोशिश की। बेंगलुरु पुलिस ने मनोज, राजा रेड्डी और अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु पुलिस अधीक्षक निखिल बी ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। हत्या के 9 घंटे बाद संदीप का शव को उठाने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर परिजनों के पहुंचने के बाद बेंगलुरु में मामला दर्ज कराया गया। शनिवार देर रात में शव पोलपोल गांव पहुंचा। घटना पर पोलपोल और सरजा पंचायत की मुखिया क्रमशः पुष्पा देवी और अलका कुमारी में शोक व्यक्त किया है। वहीं दाह संस्कार के दौरान स्तरोन्नत प्लस टू उवि सोहडीखास के एचएम भरदूल कुमार सिंह, सरजा पंचायत के पूर्व मुखिया आनंद कुमार, मंटू प्रसाद, शंभू प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे। पिता उपेंद्र कुमार सिंह, मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। युवक की शादी नहीं हुई थी। सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने संदीप की बेंगलुरु में हत्या होने की पृष्टि की है।
