Eksandeshlive Desk
पलामू : पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव में दीपावली की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से देवेन्द्र कुमार मेहता के घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर से बाहर खड़ी डिस्कवर बाइक के अलावा घर में रखे बर्तन, वस्त्र, अनाज सहित सारे सामान जलकर खाक हो गए। इस घटना में करीब दो लाख रुपये की संपति जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया गया है।
घटना के एक घंटे बाद खरगड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जितेन्द्र कुमार सहयोगी अजित विश्वकर्मा, विरेन्द्र मेहता, सुरेश मेहता, विपीन मेहता सहित अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार अहले सुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, किन्तु तबतक भुक्तभोगी की सारी संपति जलकर नष्ट हो चुकी थी।