पलामू में दो बाइक की टक्कर में दो की मौत, दो घायल

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू में शनिवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक भाई और बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर उपरी कला गांव की है। दो बाइक में टक्कर से यह घटना हुई। दोनों बाईक पर दो-दो लोग सवार थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। मृतकों में देवरी हार्वे लाइन निवासी मोहम्मद नफीस अहमद का पुत्र आदिल अहमद और दिनेश चंद्रवंशी का पुत्र गोलू कुमार शामिल हैं। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि घटना में जख्मी भाई और बहन दीपक कुमार (25) और रूबी कुमारी (22) को स्थानीय लोग इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए। गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

घटना से आक्रोशित लोगों ने शव रख सड़क की जाम

घटना से आक्रोशित लोगों ने जपला छतरपुर मुख्य सड़क को घटनास्थल ऊपरी कला गांव के पास शव के साथ जाम कर दिया। जाम की जानकारी मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस लोगों को समझाने मौके पर पहुंचीं, मगर मुआवजा की मांग पर लोग अड़े रहे। हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव और अंचल अधिकारी पंकज कुमार जाम स्थल पर पहुंचे। विधायक ने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिस पर सड़क जाम हटा और करीब ढाई घंटा बाद जपला छतरपुर मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है। पुलिस ने दोनों शव को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लोहरदगा में सडक दुर्घटना में दो घायल, रिम्स रेफर

लोहरदगा : नेशनल हाईवे 75 कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर कुड़ू विधुत पावर सब स्टेशन के समीप शनिवार को बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। दोनों का कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। बताया जाता है कि लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी तीन युवक छोटे उरांव, छोटे लाल तथा एक अन्य युवक एक बाइक में सवार होकर बालुमाथ से कुड़ू की तरफ आ रहें थे। इसी बीच कुड़ू विद्युत पावर सब स्टेशन के समीप हाइवा वाहन की चपेट में आ गए। घटना के बाद दो युवक छोटे उरांव तथा छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुर्घटना में स्कूटी के उड़े परखच्चे, तीन युवक घायल

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीसीएल अरगड्डा जीएम ऑफिस के पास हुए सड़क हादसे में एक स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। शुक्रवार की देर रात हुए इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पड़ारुनाला पुलिया के समीप स्कूटी (जेएच24एल 8679 )को किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। दुर्घटना के बाद गाड़ी वाले फरार हो गए। घायल युवकों को लोगों की मदद से नईसराय सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि बुधबाजार सिरका भुईयां टोली में आयोजित एक शोक सभा में शामिल होकर तीनों युवक अपने घर लौट रहे थे।

Spread the love