Eksandeshlive Desk
पलामू : जिले के हैदरनगर में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के कर्मचारी से एक लाख रुपये लूट लिए।
बताया गया है कि शिव प्रसाद की सीएसपी बभंडी रोड पर है। हेलमेट पहने तीन बदमाश बाइक से पहुंचे। दो सीएसपी के अंदर गए और एक बाइक पर ही था। सीएसपी में कुछ ग्राहक भी थे। अपराधी सीएसपी का शटर गिराकर स्टाफ कुंदन की कनपटी पर पिस्टल सटाकर रुपये की मांग की। सीएसपी स्टाफ ने दराज में रखे रुपये उन्हें दे दिया। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब सीएसपी के स्टाफ ने शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।