पलामू में कार से टक्कर में बाइक चालक की मौत, दो जख्मी

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के चियांकी हवाई अड्डा के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दूसरे की स्थिति ठीक है। मृतक की पहचान पांकी रोड निवासी सुमित कुमार (18) के रूप में हुई है जबकि जख्मी इसी इलाके के रहने वाले प्रिंस कुमार (18) और गोल्डन कुमार (20) हैं।

जानकारी के अनुसारए तीनों व्यक्ति एक बाइक से चियांकी की तरफ से घर जा रहे थे। चियांकी हवाई अड्डा के पास कार और बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गए। बाइक सुमित कुमार चला रहा था। सुमित का घर लातेहार जिले के चंदवा में है। जानकारी मिलने पर सुमित के परिवार के लोग एमआरएमसीएच पहुंचे। घटना के बाद पुलिस ने बाइक और कार को अपने कब्जे में ले लिया है। कार में सवार सभी लोग घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे।