पलामू में लाखों की प्रतिबंधित सिरप बरामद, सप्लायर गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिले की लेस्लीगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के करमा गांव से प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की है। इस सिलसिले में कफ सिरप के सप्लायर से मकान मालिक मो. नवाज अंसारी को भी गिरफ्तार किया है। बरामद नशीली दवा लाखों की बताई गई है।

100 एमएल की 900 सिरप की बोतलें बरामद

लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनोज कुमार झा ने शनिवार को बताया कि 30 नवंबर की सुबह पांच बजे लेस्लीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि करमा गांव स्थित मस्जिद के पास मो. नवाज अंसारी अपने घर से अवैध रूप से नशे के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्रतिबंधित सिरप की बिक्री कर रहा है। सूचना पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने करमा गांव में मस्जिद के पास स्थित मो. नवाज अंसारी के घर पर छापा मारा। यहां से 100 एमएल की 900 सिरप की बोतलें बरामद की गईं। इन सिरप में कौडीन फॉस्फेट और ओनेरेक्स सिरप की बोतल शामिल हैं। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित सप्लायर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Spread the love