Eksandeshlive Desk
पलामू : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के खाप सरौना गांव में पुलिस ने अवैध मिनी मोबाइल फैक्टरी का उदभेदन किया है। इस सिलसिले में संचालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 112 पीस पुराना मदरबोर्ड, 135 पीस जीओ मोबाइल, 200 सैमसंग मोबाइल, 127 सैमसंग कंपनी का बैक कवर, 120 जिओ कंपनी का बैक कवर, विभिन्न कंपनियों के डिब्बे, चार्जर एवं बैटरी बरामद की गई है। इसके अलावा मोबाइल रिपेयरिंग में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण भी मौके से मिले हैं। मोबाइल एवं रिपेयरिंग में इस्तेमाल होने वाले पार्टस को लेकर किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर इसके संचालक पांकी के खाप सरौना निवासी विकल्प कुमार सिंह और पांकी बस्ती निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
जिले की एसपी रीष्मा रमेशन के अनुसार गुप्त सूचना पर अवैध असेंबलिंग का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने पुराने और अनुपयोगी पार्ट्स से नए मोबाइल तैयार कर उन्हें स्थानीय बाजार में बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मदरबोर्ड की बिक्री के विज्ञापन देखकर यह अवैध कारोबार शुरू किया था। मदरबोर्ड पश्चिम बंगाल से 50 से 100 रुपये में मंगाए जाते थे। मेदिनीनगर की दुकानों से बॉडी, डिब्बे, चार्जर और बैटरी खरीदकर मोबाइल फोन असेंबल किए जाते थे। पुलिस के अनुसार, तैयार मोबाइल फोन दुकानदारों को लगभग 500 रुपए में बेचे जाते थे, जो ग्राहकों को 1000 रुपए तक में मिलते थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि रंजीत कुमार पुराने मोबाइल पार्ट्स उपलब्ध कराता था, जबकि विकल्प कुमार सिंह असेंबलिंग का काम करता था। रंजीत के घर से भी बड़ी मात्रा में मोबाइल पार्ट्स बरामद हुए हैं। जब्त किए गए मोबाइल फोन की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है और संबंधित कंपनियों को भी इस बारे में सूचित किया जाएगा। इस संबंध में जियो और सैमसंग कंपनी को जानकारी दी जाएगी। कंपनी अगर कॉपीराइट का उल्लंघन की शिकायत करती है तो उनकी रिपोर्ट के अनुसार अलग से मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
