पलामू पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या का मामला पुलिस द्वारा शीघ्र ही सुलझा लिया गया है। पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार करते हुए हत्या के सबूत के रूप में मृतका का मोबाइल फोन, चप्पल और आरोपी के कपड़े बरामद किए हैं। घटनाक्रम के अनुसार, 16 अक्टूबर की रात्रि करीब 08:00 बजे, 14 वर्षीय मृतका अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपनी चचेरी बहन के घर सोने जा रही है। जब अगले दिन वह घर नहीं लौटी, तो परिवार द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि मृतका रात में अपनी चचेरी बहन के घर नहीं गई थी। खोजबीन के दौरान 17 अक्टूबर को शाम करीब 04:30 बजे मृतका का शव गांव के पास एक तालाब में बरामद हुआ। इसी आधार पर पाटन थाना में थाना कांड संख्या-178/2025 दिनांक 18.10.2025 को धारा 103(1)/238 बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज किया गया।

अनुसंधान एवं गिरफ्तारी : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई। टीम द्वारा गहन अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर 22 अक्टूबर को अरुण कुमार (उम्र 21 वर्ष, पिता -प्यारी मुईया, निवासी ग्राम- लोईगा, टोला- बहेरा, थाना- पाटन, जिला- पलामू) को उसके निवास स्थान से पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान अरुण कुमार ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने 16 अक्टूबर की रात मृतका के साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने मृतका के शव को तालाब में फेंक दिया। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने मृतका के मोबाइल फोन को तालाब में और उसके हवाई चप्पल तथा अपने कपड़ों को एक कुएं में फेंक दिया था।

Spread the love