पलामू टाइगर रिजर्व में जंगली हाथी की मौत

360°

Eksandeshlive Desk

लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व के बुचीदाढ़ी गांव के बगल में बुधवार को एक जंगली हाथी की मौत हो गई। मृतक हाथी का शव गांव के निकट स्थित धान के खेत के पास मिला। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला रेंज के बुचीदाड़ी गांव के बगल में स्थित धान के खेत के किनारे ग्रामीणों ने एक जंगली हाथी को पड़ा हुआ देखा। पहले तो ग्रामीण डर गए। ग्रामीणों को लगा कि जंगली हाथी धान की फसल को खाकर आराम कर रहा है, परंतु काफी देर तक जब हाथी एक ही स्थिति में पड़ा रहा तो ग्रामीणों को शक हुआ। जब कुछ ग्रामीण पास जाकर देखें तो हाथी मरा हुआ पड़ा था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हाथी की मौत कैसे हुई : इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां हाथी मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। वन विभाग की टीम ने इसकी पूरी रिपोर्ट डिप्टी डायरेक्टर तथा अन्य वरीय अधिकारियों को दे दिया। इधर, इस संबंध में रेंजर उमेश कुमार दुबे ने बताया कि हाथी की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हाथी की मौत कैसे हुई। उन्होंने कहा कि हाथी की उम्र लगभग 4 से 5 साल होगी ।

Spread the love