पलामू उपायुक्त कार्रवाई करें नहीं तो उग्र आंदोलन होगा : बिट्टू पाठक

Politics States

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक और बिट्टू पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आए दिन ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की शिकायत आ रही है. आदिवासी बहुल क्षेत्रों में 3 महीना से खाद आपूर्ति बंद,उपभोक्ता में रोष है और झारखंड सरकार की छवि धूमल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है भाजपा मानसिकता वाले पदाधिकारी के द्वारा नावा प्रखंड क्षेत्र स्थित कुम्भी कला पंचायत के बहुल क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के साथ प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। आदिवासी बहुल क्षेत्र में लगभग तीन महीना से खाद आपूर्ति बंद है जिसकी शिकायत आदिवासी प्रकोष्ठ के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह ने लिखित ज्ञापन पलामू डीएसओ और पलामू उपयुक्त को दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। खदान बंद को लेकर जांच उपरांत नहीं करने पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि इससे स्पष्ट साबित होता है कि सारे पदाधिकारी नीचे से ऊपर तक खाद्यान्न कालाबजारी में संलिप्त हैं। यदि संलिप्त नहीं होते तो अब तक एमओ जेल गए होते। राशन कालाबाजारी कुम्भी कला ही नहीं बल्कि बहुत सारे प्रखंड के क्षेत्र का मामला है। नावा बाजार में कुल 32 जनवितरण प्रणाली दुकानदार हैं।5 पिकप आवंटन होता है तो।2 पिकप भेज दिया जाता था। और बोला जाता था कि बांटिए और कल भेज दें रहे हैं। दुकानदार के पर्ची नहीं काटे जाने पर दबाव बना कर पर्ची कटवाया जाता है।इस पर बहुत जल्द कार्रवाई नहीं हुआ.
उग्र आंदोलन करने के लिए बाधित होंगे जिले में सिस्टम दुरुस्त करने का उपायुक्त महोदय कर्तव्य बनता है एक तरफ झारखंड सरकार चाहती है की सभी को समय पर राशन मिले मगर पदाधिकारी के लापरवाही के चलते लोगों को समय पर राशन भी नहीं मिल रहा है.

Spread the love