पलाश JSLPS रांची द्वारा जिला स्तरीय चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस एवं रोजगार मेला का आयोजन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: पलाश JSLPS रांची द्वारा जिला स्तरीय चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस एवं रोजगार मेला का आयोजन मोराहाबादी, रांची में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त रांची दिनेश यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को रोजगार के साथ कौशल विकास का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा होती है, लेकिन अवसर की कमी से वे आगे नहीं बढ़ पाते इसलिए सभी को इस आयोजन का पूरा लाभ उठाना चाहिए।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक रांची, निशिकांत नीरज के द्वारा उपविकास आयुक्त दिनेश यादव, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक हसनैन वारसी, और सभी ब्लॉकों से आए 1500 प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में 26 प्रतिष्ठित कंपनियां, जैसे Honda, Tata Electric, Wistron, Wow Momos आदि ने भाग लिया और रोजगार के नए अवसर प्रदान किए गए।