पलाश JSLPS विभिन्न योजनाओं से समीक्षात्मक बैठक का किया गया आयोजन

Ek Sandesh Live States

Eksandesh Desk

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पलाश JSLPS अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक पदाधिकारी के द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करते हुए NRLM, MKSP, NRETP परियोजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने इस दौरान निम्नांकित बिन्दुओं पर विस्तारू समीक्षा कर अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कोलबिरा प्रखण्ड में VDVK योजना अंतर्गत करंज तेल निकलाने वाले युनिट के बारे जानकारी ली तथा यूनिट को जल्द से जल्द मशीन का स्थापित करते हुए संचालित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अबुआ आवास योजना के सभी लाभुकों को SHG में जोड़ना की बात कहीं। साथ ही SGH/VO/CLF का ससमय ऑडिट करवाने एवं इससे संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन को उप विकास आयुक्त को उपलब्ध कराने की बात कहीं।
उपायुक्त महोदय ने सभी प्रखण्डो में फूलों झानो आशीर्वाद योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त लाभुकों के द्वारा किये जा रहे गतिविधयों का सर्वे करना तथा फूलो-झानों के अन्तर्गत सहायता प्राप्त लाभुक जिनके द्वारा हड़िया दारू बिक्री कर रहे उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने फूलो-झानों आशीर्वाद योजना के अन्तर्गत सफल लाभुकों की सूची और विस्तृत जानकारी साझा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में अब भी हड़िया दारू की बिक्री करने वाली दीदीयों को कन्वर्जेंस के तहत मनरेगा, पशुपालन, कृषि सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उनकी आजीविका को सशक्त बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने SHG Credit Linkage किये गये समूहों की दीदीयों द्वारा किये जा रहे गतिविधियों का समीक्षा करने तथा उन्हें सही आजीविका से जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही सभी छुटे हुए समूहों का Credit Linkage करवाने की बात कहीं। उन्होंने सभी प्रखण्ड में इन्टरप्राइजेज के अनुसार योजना बना कर तथा समूह की दीदीयों द्वारा पत्तल Unit, plam beg unit इत्यादि बनाने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में कार्यरत उत्पादक समूह के कार्यों / व्यवसायों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने की बात कहीं।
उपायुक्त ने जेएसएलपीएस डीपीएम को मत्स्य, पशुपालन, कृषि, आईटीडीए व अन्य सरकारी विभाग के साथ बैठक का आयोजन कर नये-नये योजना की जानकारी लेकर समूह की महिलाओं को इसका लाभ दिलाने तथा ग्रामीण स्तर पर योजना की जानकारी पहुंचने बात कहीं। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप दीदीयों को लखपति किसान बनाने हेतु विशेष प्रयास और कार्य किये जा रहे है लखपति दीदी का सर्वे करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पदाधिकारी गौरव जायसावल सहित सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।