प्लेसमेंट सेल को सुचारू रूप से चलाए रांची विश्वविद्यालय: अभिषेक

360° Education Ek Sandesh Live


by sunil
रांची: युवा आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात कर उन्हें छात्र छात्राओं की विभिन्न समयाओ से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा मांग पत्र सौंपते हुए युवा आजसू के रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला ने कहा के विगत कई वर्षों से रांची विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल ठप पड़ा हुआ है। जिसके चलते यहां के विद्यार्थी विभिन्न कोर्स कंप्लीट करने के बावजूद बेरोजगार है इधर-उधर भटकने पर विवश है। छात्र-छात्राएं अपनी उज्जवल भविष्य इच्छा रखते हुए विश्वविद्यालय में नामांकन लेते हैं। एक कोर्स कंप्लीट होने के बाद उन्हें कहीं ना कहीं प्लेसमेंट सेल के जरिए रोजगार की प्राप्ति होगी। मगर प्लेसमेंट सेल के उदासीन रवैया के कारण छात्र-छात्राओं को निराशा के अलावा और कुछ नहीं हाथ लगता है। श्री शुक्ल ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को योग विभाग की परेशानियों से भी अवगत करवाते हुए कहा की योग विभाग में एक सेमेस्टर की पढ़ाई एक महीने में खत्म कर दी जा रही है अर्थात दो वर्षों के डिग्री कोर्स को 4 महीने में पढ़ा दिया जा रहा है जो कि छात्र-छात्राओं के हित में नहीं है। योग विभाग में शिक्षकों की कमी के कारण यहां के छात्र-छात्राओं को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए योग विभाग में शिक्षक बहाली की नियुक्ति प्रक्रिया अभिलंब शुरू की जाए विभाग में योग करने संबंधित उपकरण की कमी है जिसके चलते यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रेक्टिस करने में काफी असुविधा होती है वहीं बीएससी इन योगिक साइंसेज के बच्चों से मार्च महीने में 500 योगदा सत्संग आश्रम भ्रमण के नाम पर लिया गया था । 18000 रुपए विश्वविद्यालय ने भी उपलब्ध कराए थे एवं विभाग को निर्देश दिया गया था के सभी छात्र-छात्राओं से लिए गए पांच ?500 उन्हें वापस कर दिया जाए परंतु 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी छात्र-छात्राओं को पैसे वापस नहीं किए गए हैं। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची विश्वविद्यालय के कोर्सेज फॉर वोकेशनल स्टडीज की डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर स्मृति सिंह को लिखित आदेश दिया के 7 दिनों के अंदर रांची विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल को सुचारू रूप से संचालित किया जाए एवं योग विभाग के जितने भी समस्याएं हैं उन्हें अभिलंब दूर किया जाए। युवा आजसू के रोहित चौधरी ने कहा के अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो युवा आजसू आंदोलन के लिए बाध्य होगी।