लुधियाना गैस लीक मामला : मरने वालों में बिहार के 7 लोग, CM नीतीश कुमार ने की ये घोषणा

In Depth States

पंजाब के लुधियाना से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. बता दें लुधियाना में अचानक जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की जान चली गई. मरने वालों के इन आंकड़ों में न सिर्फ पंजाब के लोग हैं बल्कि इसमें बिहार के भी 7 लोग शामिल हैं. इस दुर्घटना से इलाके में मातम का माहौल है. बिहार के लोगों के मौत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए अनुदान राशि देने की भी घोषणा की है.

किराने की दुकान से लीक हुआ गैस

मामला लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र का है. बीते रविवार को इलाके के एक किराने की दुकान में अचानक जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और बताया कि- ग्यासपुरा के एक स्थानीय किराने की दुकान पर लोग सुबह दूध लेने पहुंचे थे इसी क्रम में वो अचानक बेहोश होने लगे. जिसके बाद दुकान के मालिक सहित उसके तीन घरवाले और अन्य पांच लोग इस हादसे में मारे गए. बताते चलें कि मरने वालों में दो वैशाली के और पांच गया के रहने वाले थे. फिलहाल इस गैस रिसाव के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली को आदेश दिया है कि पंजाब सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक लाने की समुचित व्यवस्था करें.

इस हादसे को लेकर लुधियाना की उपायुक्त सुरभि मलिक ने बताया कि –ऐसी आशंका है कि सीवरों में कुछ रसायनों की मीथेन गैस की प्रतिक्रियाएं हुई है. उन्होंने बताया कि इलाके को खाली करा लिया गया है और गैस के फैलने पर रिसाव स्थल की घेराबंदी का दायरा बढ़ा दिया गया है.