वन पाल से पूर्व में मांगी गई थी लेवि की राशि, नही देने पर दिया गया घटना को अंजाम
Anuj Panday
चतरा: सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत के आरा गांव में वनपाल अंजली कुमारी द्वारा कराये जा रहे टेंच कार्य। के दौरान पोकलेन मशीन को उपद्रवियों द्वारा आग के हवाले कर मशीन को पूरी तरह जला दिया गया। पोकेलन मशीन चतरा निवासी मुकेश यादव का बताया गया। इस बाबत घटना की पुष्टि करते हुए अजित राम , वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि बीते दिनों नव न्युक्त महिला वनपाल अंजली कुमारी को एक नए नम्बर से फोन आया था। व्यक्ति द्वारा कहा गया कि मैं टीपीसी से बोल रहा हूँ। जब तक लेवि की राशि नही दी जाती काम बंद रखें। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि अंजली कुमारी नई कर्मी हैं। उन्हें लगा किसी ने मजाक किया है। इस बीच दो दिनों तक वारिस के वजह से काम रुका रहा। आज सुबह खबर आई कि ट्रेंच कटाई में लगे कड़े पोकलेन को किसी ने आग के हवाले कर दिया है। जिससे पोकलेन पूरी तरह जल गया है। मामले की सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा व सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली घटना स्थल पर पहुंच मामले के तफ्तीश में जुट गए। वहीं खबर लिखे जाने तक टीपीसी ने इस घटना की जिम्मेवारी की पुष्टि नही की है।