चतरा: चतरा-डोभी मुख्य मार्ग स्थित प्रतापपुर मोड़ के पास हाइवा ने गोदोबार गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता बहोरी सिंह को चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. वे हर रोज की तरह गुरुवार सुबह भी प्रतापपुर मोड़ के समीप देवी मंडप के पास पूजा करने जा रहे थे, इस दौरान हाइवा ने पीछे से धक्का मारते हुए फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायलावस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गया रेफर कर दिया गया. प्राइवेट एम्स गया पहुंचने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पुलिस हाइवा की तलाश में जुट गई है. वही पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से कामना की है. इसके अलावा कई राजनीतिक दल के लोग, जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है.
