पूर्णाडीह रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, इलाके में मचा कोहराम

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग/कटकमदाग: थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान टिंकू राम (38 वर्ष), पिता पूसन भुइया, निवासी बड़गांव, चैनपुर थाना, कुजू जिला रामगढ़ के रूप में की गई है। हालांकि यह आत्महत्या है या दुर्घटना इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, टिंकू भुइया कुछ दिनों से अपने ससुराल नावाडीह, थाना कटकमदाग आया हुआ था। और आज अपने घर लौटने की बात कह कर निकला था। लेकिन कुछ ही घंटों बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कटकमदाग थाना पुलिस और रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पहचान की प्रक्रिया पूरी की। मृतक के शरीर को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया । मृतक के ससुर वासुदेव भुइया, जो नावाडीह के निवासी हैं, ने बताया कि टिंकू सुबह घर लौटने की बात कह कर निकला था। उसकी अचानक इस तरह मौत हो जाना पूरी तरह से चौंकाने वाला है। टिंकू के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसके निधन के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है और पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की खबर फैलते ही गांव के लोग भी बड़ी संख्या में जुट गए

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या, हादसा या साजिश – किसी भी दिशा में हो सकता है, जिसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्पष्ट किया जाएगा। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैक पर परिचालन बाधित रहा, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शव को हटाकर ट्रैक को खाली कराया गया और रेल संचालन फिर से शुरू किया गया।

Spread the love