Eksandeshlive Desk
खूंटी : स्थानीय बिरसा कॉलेज में डीएस फाउंडेशन और हंस चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को झारखंड सिविल सेवा में प्रीमियर सेवा का प्रारंभ और सफलता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिरसा कॉलेज की प्राचार्या जर्मन किड़ो कुल्लू मौजूद थी।
विधायक मुंडा ने खूंटी में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को आगामी परीक्षाओं में पूरे मनोयोग से तैयारी करने की जरूरत है। प्राचार्या ने बताया कि अगले वर्ष के प्रारंभ से प्रत्येक रविवार को कॉलेज में छात्र-छात्राओं को सिविल सेवाओं की तैयारी हंस चौरिटेबल ट्रस्ट के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क कराई जाएगी। हंस चौरिटेबल की ओर से मैनेजिंग ट्रस्टी और सिविल सेवा परीक्षा विशेषज्ञ एसपी चौबे ने सिविल सेवा की पूरी परीक्षा प्रणाली, सिलेबस एवं प्रश्नों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन हंस चौरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी नरेंद्र साहू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सीके भगत ने किया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, सयूम अंसारी, शंकर मुंडा के अलावा छात्र-छात्राए उपस्थित थे।